उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात
गढ़ निनाद समाचार * 17 मार्च 2020
पौड़ी। प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने आज राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में आयोजित विभिन्न कार्यों शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर महाविद्यालय के खेल मैदान हेतु प्रतिधारक दीवार, फेंसिंग, स्टेडियम का निर्माण एवं प्रवेश द्वार का शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी।
उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र के मुसैठी, भरसार, कपरौली, जल्लू आदि गांव में जनसंपर्क एवं भ्रमण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने कला संकाय भवन के दो कक्षा कक्षों का निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही शुरू कराने की बात कही। उन्होने राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान के तहत होने वाले कार्यों के पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० लवनी आर राजवंशी ने उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा महाविद्यालय के निर्माण एवं विकास हेतु किये गये कार्यों को सराहनीय बताया। छात्र-संघ पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० रावत का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता संघ मातबर सिंह, संबंधित अधिकारी, छात्रसंघ अध्यक्ष अजय पाल सिंह समेत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
18 को उन्दलखा मोटर मार्ग का करेंगे शिलान्यास
जिला प्रशासन ने बताया कि मंत्री जी 18 मार्च को सैंजी गाँव पहुंच कर उन्दलखा मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11.00 बजे विकास खंड मुख्यालय पाबौ में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक तथा अपराह्ंन 14.00 बजे श्रीनगर में पेयजल योजना का लोकार्पण तथा सांय 17.00 डांग में 33 केवी अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।