चंबा पालिका क्षेत्रान्तर्गत प्रवासियों का आगमन जारी: अब तक 137 होम क्वारेन्टीन
गढ़ निनाद न्यूज़, नई टिहरी 11 मई 2020। नगर पालिका क्षेत्र चंबा में बाहरी प्रदेशों/ जिलों से प्रवासियों का आना निरंतर जारी है। पालिका की सिटी रिस्पांस टीम द्वारा 137 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा अवगत कराया कि पालिका क्षेत्र में नागरिकों द्वारा स्वयं ही अपने आने की सूचना दी जा रही है जो बहुत अच्छी बात है। इसके अलावा पालिका की सिटी रिस्पांस टीम द्वारा भी बाहर से आने वालों पर पैनी निगाह रखी हुई है और सूचना प्राप्त होते ही उनके होम क्वारेन्टीन करने की कार्रवाई की जा रही है।
अब तक 137 नागरिकों को होम क्वारेन्टीन किया जा चुका है तथा 24 नागरिकों की क्वारेन्टीन अवधि पूर्ण हो चुकी है ।
पालिका द्वारा आपातकाल में भी डोर टू डोर कूड़ा उठान, स्ट्रीट की सफाई,मार्केट की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करना, क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, गोवंश के लिए सब्जियों एवं चारे की व्यवस्था कराना तथा बेमौसम बारिश के कारण नालों को खोलने का कार्य निरंतर जारी है।।
जोशी ने सभी नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,होम कोरेंटिन अवधि में घर पर ही रहने, बहुत जरूरी काम से बाजार में निकलने की अपील की है।