पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री हो सकते हैं क्वारंटाइन
गढ़ निनाद न्यूज़ * 31 मई 2020
देहरादून: पहले महाराज की पत्नी अमृता रावत और अब खुद सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री समेत दो को छोड़ लगभग सभी मंत्री और सचिवालय कर्मी क्वारेन्टीन किये जायेंगे। बता दें कि 29 मई को हुई कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय गैर हाजिर रहने के कारण क्वारेन्टीन से बच गये।
जबकि सूबे के मुख्य सचिव, सचिव, समेत कई आला अधिकारी जो इस कैबिनेट में मौजूद थे, उन सभी को होम क्वारंटाइन किए जाएंगे।
उधर सचिवालय संघ ने कम से कम एक हफ्ते के लिए पूरे सचिवालय को ही बंद रखने की मांग की है।
सरकार के प्रवक्ता औऱ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी होम क्वारंटाइन के दौरान केंद्र द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करेंगे।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सतपाल महाराज के कोरोना होने की पुष्टि की है।शनिवार को अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं, आज उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही उनके दोनों बेटे और बहुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इसके साथ ही स्टाफ के करीब 17 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
इधर, स्वास्थ्य महकमे ने पिछली कैबिनेट बैठक में महाराज की उपस्थिति के चलते उनसे मिलने वाले मंत्रियों, अधिकारियों, स्टाफ के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम चालू कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:
- [insert page=’breaking-corona-report-positive-of-amrita-rawat-wife-of-cabinet-minister-satpal-maharaj’ display=’all’]
संबधित खबर भी पढ़ें:
- [insert page=’now-people-living-in-corontin-centers-will-be-regularly-examined-mangesh’ display=’title|link’]
- [insert page=’health-workers-who-work-day-and-night-during-the-corona-period-should-be-respected’ display=’title|link’]
- [insert page=’number-reaches-727-with-114-new-corona-infected-in-uttarakhand’ display=’title|link’]