टिहरी पालिका का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 23.28 करोड़ का बजट पारित
दो नयी पार्किंग बनाएगी पालिका
गढ़ निनाद न्यूज़* 24 जून 2020
नई टिहरी: बुधवार को नगर पालिका परिषद टिहरी की बोर्ड बैठक अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृशाली के कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने बताया कि बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा हुई। बताया कि बोर्ड बैठक में पालिका परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 23 करोड़ 28 लाख का बजट पारित किया गया।
अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण ने बोर्ड बैठक में बजट सम्बंधी ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसमें प्राप्त होने वाले बजट के सापेक्ष 23.21 करोड़ खर्च का अनुमोदन किया गया।
ईओ ने बताया कि खांडखाला में ट्रैचिंग ग्राउंड निर्माण के लिए 5 करोड़ 58 लाख की धनराशि शासन से स्वीकृत हो गयी है जिस पर जल्दी काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि नई टिहरी में दो नई पार्किंग एक शनिदेव मंदिर और दूसरी स्टेट बैंक के नजदीक के निर्माण की स्वीकृति बोर्ड ने दे दी है। इसके अलावा बैठक में नगर क्षेत्र की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलने तथा सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। अब घरों का कूड़ा सड़कों, नालियों में फेंकने पर पालिका परिषद द्वारा 500 रुपये का अर्थदंड भी वसूला जाएगा।
बोर्ड बैठक के बाद चीन सीमा पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में पालिका सभासद विजय कठैत, प्रदीप रावत सतीश चमोली, खेमराज सिंह रावत, पवन साह, श्रीमती उर्मिला राणा,श्रीमती अनीता थपलियाल, श्रीमती साजिदा, श्रीमती मीना भट्ट, श्रीमती निर्मला बिजलवान के अलावा पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान, अपर सहायक अभियंता प्रमोद नेगी, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, सोवन सिंह नेगी, दिनेश कृशाली, गंभीर सिंह कंडवाल, शिव सिंह सजवान, रुकम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।