छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार
गढ़ निनाद न्यूज़* 6 अगस्त 2020
टनकपुर: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी सहायक समाज कल्याण अधिकारी को टनकपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। सहायक समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जांच में दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित स्कूल/ कालेज का गलत तरीके से सत्यापन करने संबंधी साक्ष्य पाए गए हैं।
पुलिस ने आज गुरुवार को मामले के आरोपी गोपाल सिंह राणा पुत्र शिव चरण सिंह राणा, निवासी ग्राम गौरीखेड़ा, थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर (तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत) को नोटिस तामिल कराकर कोतवाली टनकपुर में बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया है।
बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में देवभूमि विद्यापीठ बनबसा के स्वामी/ प्रबंधक संचालक चैरब जैन पुत्र कमल कुमार जैन निवासी मकान न0-37, जीवनीमाई रोड, ऋषिकेश, जनपद हरिद्वार, अनिल गोयल पुत्र कशमीरी लाल, निवासी- गुरूकुल हरिद्वार जनपद हरिद्वार, विवेक शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा, निवासी- प्रकाश नगर, ईदगाह रोड, देहरादून हाल पता फ्लैट न0-03/111जूर्सकन्ट्री वर्धमान टावर, ज्वालापूर जनपद हरिद्वार, निरूद्ध कैदी जिला कारागर रोशनाबाद हरिद्वार, गौरव जैन पुत्र राजीव जैन, निवासी प्रेम मन्दिर के सामने, मधुवन इन्क्लेव, मकान न0 52/01, सीविल लाईन, रूड़की, जनपद हरिद्वार, गोपाल सिंह राणा पुत्र शिव चरण सिंह राणा, निवासी ग्राम गौरीखेड़ा, थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत, मुकेश कुमार पुत्र श्री प्यारे लाल, निवासी ग्राम- दिया, पो विरिया मझोला, थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर एवं प्रदीप कुमार पुत्र नखेगासन प्रसाद, निवासी ग्राम दिया चांदपूर, पोस्ट विरिया मझोला, थाना खटीमा, जनपद उधमसिंह नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। मुकदमा बनबसा में गत वर्ष 15 दिसंबर को दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना कोतवाल टनकपुर धीरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।