कोविड-19 को लेकर गठित अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
गढ़ निनाद समाचार* 6 दिसम्बर 2020
नई टिहरी। कोविड-19 के तहत गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक में सम्बंधित विभागों ने कोविड सम्बन्धी साप्ताहिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
निगरानी समिति के सदस्य अशोक कुमार सिविल जज सीनियर डिवीज़न, शांति प्रसाद भट्ट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, एसडीएम फिंचाराम समेत सभी विभागो के अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं अन्य कार्मिक ने बैठक में प्रतिभाग किया। समिति द्वारा मास्क का कड़ाई से पालन करवाने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने , सादी समारोह मे लाउडस्पीकर से जन जागरूकता सुनिश्चित करने साप्ताहिक बाजार बंदी का पूर्ण रूप से पालन करवाने के साथ ही सेनेटिशन कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। जिसका व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश ड्यून्डी ने इसका समर्थन किया।
बैठक में आगामी प्रस्तावित महाकुम्भ मेला 2021 मे टिहरी गढ़वाल की परिधि मे आने वाले क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपाय और शीतकालीन पर्यटन की दृष्टि से आने वाले पर्यटको की टेस्टिंग /स्कैनिंग पर विचार बिमर्श किया गया। इस दौरान सभी विभागो ने अपनी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उसके बाद उच्च न्यायालय को साप्ताहिक अध्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
बैठक में डॉ0 मनोज वर्मा, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, डॉ0 रमेश नौटियाल, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश ड्यून्डी, जिला पूर्ति अधिकारी दिनेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक उर्मिला बडोला, आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट, ईओ नपा टिहरी राजेंद्र सजवाण, ईओ चम्बा एस.पी. जोशी आदि मौजूद रहे।