Ad Image

गोष्ठी में की साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा

गोष्ठी में की साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 25 फरवरी 2021

पौड़ीखाल। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज 

पौड़ीखाल साक्षरता कार्यक्रम संचालन को लेकर गोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य पी एस कठैत  की अध्यक्षता में किया गया।

गोष्ठी में सेवित क्षेत्र ग्राम पंचायत कुलेर, दसोली,सांदना कोट,जगधार,कोटी सजवानो की, मालू मरोड़ा में साक्षरता कार्यक्रम संचालन पर चर्चा की गई।

नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य पी एस कठैत द्वारा साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भगवती प्रसाद डंगवाल सीआरसी जगधार को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया। कठैत ने साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी से मनोयोग से कार्य करने के लिए अनुरोध किया। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,अवकाश प्राप्त शिक्षक,सामाजिक कार्यकर्ता,भूत पूर्व सैनिकों की अहम भूमिका है। साक्षरता स्वयंसेवक नव साक्षरों की उपस्थिति एवं कार्यक्रम की प्रगति का विवरण पाक्षिक रूप से नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएँगे तथा सेवित क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के शिक्षक समय समय पर साक्षरता केंद्रों में जाकर सहयोग एवं नव साक्षरों से संवाद करेंगे। सह नोडल अधिकारी भगवती प्रसाद डंगवाल ने उपस्थित सभी शिक्षकों जन प्रतिनिधियों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संचालन में सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर दिनेश चंद्र तिवाड़ी, उपेंद्र प्रसाद डंगवाल,अल्का बहुगुणा, लखपति भट्ट,हुकम सिंह,अजित प्रताप सिंह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुना लाल,पी टी ए अध्यक्ष बंदेश सेमवाल मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories