अब हर राशन कार्ड पर 10 किलो चावल 10 किलो गेहूं और 2 किलो चीनी मिलेगी
गल्ला विक्रेताओं का मानदेय बढ़ाया
गढ़ निनाद समाचार।
देहरादून, 17 अप्रैल 2021। सरकार ने गल्ला विक्रेताओं का मानदेय बढ़ाने के साथ साथ अब राज्य खाद्य योजना के तहत 10 किलो चावल, 10 किलो गेंहूँ और 2 किलो चीनी देने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को खाद्य मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राज्य खाद्य योजना के प्रति राशन कार्ड पर 10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल तथा 2 किलो चीनी देने का निर्णय लिया गया।
मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव बनाने को कहा है। वहीं राशन डीलरों का लाभांश भी बढ़ाया गया है। सभी डीलरों को ₹10 प्रति क्विंटल के बजाय ₹143 प्रति कुंटल मानदेय मिलेगा तथा दालों का बोनस 18 से बढ़ाकर ₹100 प्रति कुंतल करने का प्रस्ताव पारित किया है।
इसके अलावा दुकानों में अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक प्रक्रिया से राशन देने का तथा राशन वितरण हेतु इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।