कोविड संक्रमण रोकने को पालिका/ पंचायतों द्वारा युद्धस्तर पर जारी है सैनिटीजेशन कार्य, डीएम ने की प्रशंसा
नई टिहरी, 2 मई 2021। गनिस।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब स्थानीय निकायों ने भी कमर कस ली है। रविवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर शहरों, कस्बों व बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने सैनिटाइजेशन कार्य मे लगे पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की है।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, कस्बो इत्यादि के सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
एक ओर जहां सप्ताह के 6 दिन सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है वहीं रविवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर शहरों, कस्बों, बाजारों में सम्पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है। बाजारों एवं सरकारी कार्यालयों, आवासों, स्कूलों आदि में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव एवं व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।