टीएचडीसी कोटेश्वर में आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन
नई टिहरी। कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कोटेश्वर पुरम में कोविड-19 के आवश्यक निर्देशों के अनुपालन के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अनिल कुमार घिल्डियाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता सभी कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (परियोजना ) ने कहा कि सभी विजेता अधिकारियों/कर्मचारियों से राजभाषा के कार्यान्वयन एवं मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि हम अपना संपूर्ण सरकारी कामकाज हिंदी में का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा निगम मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास करें।
पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक (परियोजना) ने परियोजना स्तर में वर्ष 2020-21 के दौरान हिंदी पत्राचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को चल वैजयंती ट्रॉफी एवं रनर ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, टंकण प्रतियोगिता तथा स्वरचित कविता पाठ करने वाले सभी विजेता अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान परियोजना कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में श्री एच के त्यागी अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री एच के जिंदल, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) उप महाप्रबंधक (वित्त) श्री हिमांशु चक्रवर्ती, श्री बलबीरसिंह पुंडीर, उप महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री नेल्सन लकड़ा, उप महाप्रबंधक (एचआर) एवं श्री एस. एस. नेगी, बरिष्ठ प्रबंधक, श्री एच पी भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) आर डी ममगाई उप प्रबंधक (जनसंपर्क) समेत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी अधिकारी श्री डी. एस. रावत के द्वारा किया गया ।