Ad Image

कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, कई लोगों को भाजपा में करवाया शामिल

कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, कई लोगों को भाजपा में करवाया शामिल
Please click to share News

नई टिहरी। टिहरी विधायक डॉक्टर धन सिंह नेगी ने कोरोना काल में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर काम कर कोरोना की पहली और दूसरी लहर से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने टिहरी विधानसभा से जुड़े जाखणीधार के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और बैग भेंट किए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने बेहतर काम किया है। 

विधायक ने कहा कि कोरोना की दोनों लहर में उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपो क्लोराइड से लेकर लॉकडाउन में जरूरमंद लोगों को राशन भी वितरित की गई। कहा सरकार ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 35 सौ रुपये कर सराहनीय कार्य किया है। कहा कि साढे चार साल में हर गांव को सडक से जोड दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण एक साल में वैक्सीन तैयार की है। कहा अब तक करीब सौ करोड लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। कहा कि केंद्र सरकार नौ हजार करोड़ की लागत से देहरादून से टिहरी झील तक सुरंग बना रही है। सुरंग बनने के बाद देहरादून से टिहरी की दूरी 35 किमी रह जाएगी। 

पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत भंडारी, ग्राम प्रधान नवाकोट भगवती प्रसाद रतूडी ने प्रधानों का मानदेय बढाने और पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करने पर विधायक नेगी का आभार जताया। 

विधायक ने कुम्हारधार की प्रधान सपना देवी, कोटीखास प्रधान दीपिका देवी, पेटव प्रधान सावित्री देवी, कंडियाल गांव प्रधान ममता देवी, परसारी प्रधान सुमति रतूडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेशचंद्र, शंभू शाह, बृहस्पति कुमार्इं सहित कई लोगों को भाजपा में शामिल करवाया। 

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा भट्ट, बीडीओ एसएस नेगी, प्रधान हर्षमणी सेमवाल, विनोद चमोली, त्रिलोक बिष्ट, सत्ये सिंह, जय सिंह, राम प्रकाश सेमवाल, हरीश भट्ट, सीताराम भट्ट, विक्रम उनाल, अमर सिंह, मार्केंडेय कोहली, बबीता कुमार्इं, प्रकाश लाल, धर्म सिंह गुनसोला, रमेश कुमार्इं, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल भारती, नवीन बहुगुणा, कुलदीप गुनसोला, जितेंद्र कुमार, अर्चना सजवाण, संध्या देवी, बबीता कोहली, सुषमा देवी, रश्मि देवी आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories