“सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी ने जीत के साथ किया “द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग” में आगाज़ …
 
						नई टिहरी। ” आओ युवाओं, मैदान चलें “ मुहिम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ने के उद्देश्य से डॉ एे0पी0जे0 अब्दुल कलाम विचार मंच – टिहरी एवं सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वावधान में, द्वितीय टिहरी क्रिकेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे आज का मुकाबला ‘सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी’ और अम्बेडकर होस्टल के बीच खेला गया। जिसमे अम्बेडकर होस्टल के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुये अम्बेडकर हॉस्टल की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 134 बनाये,जिसमे रोहित ने 25 गेंदों में शानदार 67 रन और कैलाश ने 17 रनों का योगदान दिया । सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से दुर्गेश ने 4 और सलमान ने 2 विकेट लिये।
135 रनो के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर्स में 2 विकेट खोकर बना लिया । जिसमे श्याम ने सर्वाधिक 72 रन और गौरव ने 53 रन बनाये। अम्बेडकर होस्टल की ओर से कोई गेंदबाज कोई खास असर नहीं छोड़ पाया। श्याम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री असद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, संजय बिष्ट , हितेश, किशन , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट , सुजीत, यज्ञेश, श्रेय, विकास गुसाईं ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकर बेलवाल आदि उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			