प्रीतम,गोदियाल नैथानी समेत कांग्रेस के 30 टिकट लगभग पक्के
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। पार्टी सूत्रों से जो खबर छनकर आ रही है उसके अनुसार पर प्रदेश की 70 में से 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम करीब करीब तय हो गए हैं।
दिल्ली में गुरुवार देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 70 सीटों में से करीब 30 सीटों पर सहमति बन गई है। इन नामों पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की सहमति जताई गई है।
बाकी सीटों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोबारा बैठक होगी। उम्मीद है कि शनिवार शाम तक प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट पर मुहर लग सकती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गुरुवार को दिनभर स्क्रीनिंग कमेटी के साथ माथापच्ची करते रहे।
सूत्रों के अनुसार अब तक 35 सीटों पर टिकट तय माने जा रहे थे। लेकिन हाल में पार्टी में शामिल हुए कुछ नेताओं की वजह से कुछ सीटों पर समीकरणों में कुछ बदलाव हुआ है। सूत्रों की माने तो गढ़वाल मंडल की इन 16 सीटों पर लगभग सहमति बन गयी है।
गढ़वाल की 16 सीटें इस प्रकार हैं-
गंगोत्री से विजयपाल सजवाण
बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी
थराली से प्रो. जीतराम
केदारनाथ से मनोज रावत
देवप्रयाग से मंत्रीप्रसाद नैथानी
प्रतापनगर से विक्रम नेगी
धनोल्टी से जोत सिंह विष्ट
चकराता से प्रीतम सिंह
विकास नगर से नवप्रभात
धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल
राजपुर रोड से राजकुमार
भगवानपुर से ममता राकेश
पिरान कलियर से फुरकान अहमद
मंगलौर से काजी निजामुद्दीन
श्रीनगर से गणेश गोदियाल
कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी
कुमायूं की 14 सीटें इस प्रकार हैं
धारचूला से हरीश धामी
पिथौरागढ़ से मयूख महर
कपकोट से ललित फरवण
द्वाराहाट से मदन विष्ट
रानीखेत से करन माहरा
अल्मोड़ा से मनोज तिवारी
जागेश्वर से गोविन्द सिंह कुंजवाल
चंपावत से हेमेश खर्कवाल
नैनीताल से संजीव आर्य
हल्द्वानी से सुमित हृदयेश
रामनगर से रणजीत रावत
जसपुर से आदेश चौहान
बाजपुर से यशपाल आर्य
खटीमा से भुवन कापड़ी
(सभी उम्मीदवारों के नाम संभावित हैं)
हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर भी स्क्रीनिंग कमेटी में होना है फैसला
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह भी तय हो सकता है कि एक परिवार से एक या एक से ज्यादा टिकट पर भी फैसला लिया जाएगा साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने पर भी पार्टी अंतिम फैसला करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर लगातार ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं। हालांकि उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लेगी। इससे पहले खबरें थीं कि रावत डीडीहाट सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। पिथौरागढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया था और प्रस्ताव को चुनाव समिति को भेजा गया था।