115 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, अभियुक्त गिरफ्तार
नई टिहरी। 29 जनवरी देर रात्रि थाना नरेंद्र नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्र नगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या:-UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई ।
पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 28 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है।
टीम ने मनोज पंत उर्फ़ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 1 ढालवाला निकट पानी की टंकी थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दिनांक 8 जनवरी 2022 से लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।
पुलिस टीम में निरीक्षक प्रदीप पंत (प्रभारी, थाना नरेंद्र नगर) निरीक्षक देवराज शर्मा (एस0ओ0जी) उप-निरीक्षक लखपत बुटोला (एस0ओ0जी0)उप-निरीक्षक मोहन सिंह नेगी (थाना नरेन्द्रनगर)हे0का0(प्रो0) योगेंद्र सिंह चौहान (एस0ओ0जी0)कां0 उबैदुल्लाह (एस0ओ0जी0)कां0 राकेश (एस0ओ0जी0)
कां0 राजेंद्र (थाना नरेन्द्रनगर) शामिल रहे।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री जैसे अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Skip to content
