विविध न्यूज़

ग्रीन रिक्वरी पाथवे फार इंडिया परियोजना यू0एन0डी0पी0 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी। सिक्योर हिमालय परियोजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में क्रियान्वित ग्रीन रिक्वरी पाथवे फॉर इंडिया परियोजना यू0एन0डी0पी0 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक में  परियोजना सहायक श्रीमती सुप्रिया ने परियोजना की प्रगति प्रस्तुतिकरण के माध्यम से  जनपद में परियोजना के तहत की गई गतिविधियों जैसे वन हेल्थ, सोलराइजेशन, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, एप्पल वैल्यू चैन, और प्रसंस्करण, आदि गतिविधियों की अद्यतन (अपडेट) स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने  ग्रीन रिकवरी परियोजना से किये गये कार्यो की विस्तृृत रिर्पोट संबधित विभागों को साझा किये जाने के लिए निर्देशित किया, ताकि चयनित भू- क्षेत्र में कार्यो की सतता बनी रहे, साथ ही उन्होंने परियोजना में क्रियानवित किये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी, वन विभाग की कनखू चौकी, झाला ग्राम का प्रसंस्करण केंद्र, डुण्डा का मैगा पाॅट, हिमकाॅल ग्राम के स्वंय सहायता केंद्र आदि में सोलर लगने के बाद, वरिष्ट परियोजना अधिकारी उरेड़ा के माध्यम से इनकी उर्जा उपयोगिता का विस्तृृत आंकलन कराकर रिर्पोट तैयार करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप निदेशक, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क  रंगनाथ पांडेय  द्वारा  सिक्योर हिमालय परियोजना अंतर्गत पार्क क्षेत्र में फैरल डाॅग प्रबन्धन एवं चरवाहे के लिए आने वाले पशुओं के पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत भी  कराया गया । बैठक में उपस्थित यू0एन0डी0पी0,नई दिल्ली के प्रतिनिधि जय मोहन द्वारा जिलाधिकारी श्री दीक्षित को अवगत कराया गया कि परियोजना माह जून में समाप्त होगी जिसके बाद, परियोजना के तहत एक डॉक्यूमेंट्री (सूक्ष्म फिल्म) बनाई जाएगी। जिसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही स्टेट हेड, डॉ प्रदीप मेहता ने बताया कि गंगोत्री भू-क्षेत्र में राज्य कार्यालय सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहेगा एवं कार्यो की प्रगति सुनिश्चित करेंगे।  तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने नाबार्ड के तहत कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम एवं सहकारिता द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को संचालित योजनाओं के कार्यों को धरातलीय स्वरूप प्रदान किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये l बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना सहायक उम्मेद धाकड़, यू0एन0डी0पी0 जय मोहन उथुप, डॉ प्रदीप मेहता, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!