चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त, कंट्रोल रूम स्थापित
नई टिहरी। आगामी चारधाम यात्रा 2022 के सफल संचालन हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु 38 नोडल एवं विभागीय नोडल अधिकारी तथा 18 सेक्टर अधिकारी नामित/नियुक्त किये गए है।जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा सब डिवीज़न टिहरी, कण्डीसौड़ एवं जाखणीधार क्षेत्रार्न्तगत चारधाम यात्रा से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु एसडीएम टिहरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा एसडीएम धनोल्टी, एसडीएम नरेंद्रनगर, एसडीएम कीर्तिनगर, एसडीएम घनसाली, एसडीएम प्रतापनगर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं सुचारू मार्ग, खाद्यान पदार्थों के मूल्यों पर नियंत्रण, परिवहन एवं किराया नियंत्रण, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय, स्वच्छता एवं दूरसंचार आदि अन्य व्यवस्थाओं हेतु विभागीय नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। उन्होंने सभी नामित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ज़िमेदारी के साथ करने के आदेश दिए। कहा कि नामित नोडल अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी यात्रा प्रारम्भ होने की तिथि से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवं प्रतिदिन अद्यावधिक सूचना चारधाम यात्रा / जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों- 01376-234793, 233433, 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 एवं जिला स्तरीय अधिकारी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर उपलब्ध करायेंगे।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चारधाम यात्रा से संबंधितसुचारू मार्ग, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल विद्युत, पुलिस सहायता, यात्रियों की शिकायतों के निवारण आदि व्यवस्थाओं तथा जन सुविधाओं के पर्यवेक्षण के लिए सेक्टरवार सेक्टर अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है।
नामित सेक्टर अधिकारी समस्त सुविधाओं की मॉनिटरिंग करते हुए सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मौसम की स्थिति, नदियों का जलस्तर की निगरानी करते हुए कार्यवाही कर सूचना से अवगत कराएंगे। किसी भी प्रकार की दुर्घटना/अप्रिय घटना/आपदा घटित होने पर सम्बन्धितों से समन्वय कर कार्यवाही करेंगें।उन्होंने आदेशित किया कि नामित सेक्टर अधिकारी सुलभ यात्रा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित समस्त कार्यों के निमित्त चैक लिस्ट के अनुरूप आवश्यक रूप से प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण व सत्यापन करते हुए प्रतिदिन की सूचना चारधाम यात्रा 2022 टीजी व्हाट्सएप्प ग्रुप में पोस्ट करना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त सेक्टर अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं विषयक समस्या / शिकायत निवारण हेतु सम्बन्धित यात्रा नोडल अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे । चारधाम यात्रा 2022 विषयक समस्या / शिकायत की सूचना चारधाम यात्रा कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बरों-01376-234793, 233433, 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर भी उपलब्ध करायेंगे।