पंचायत उप निर्वाचन को रिटर्निग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसरों की नियुक्ति
नई टिहरी * गढ़ निनाद, 05 दिसम्बर 2019
त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न कारणों से रिक्त रह गये पदों/स्थानों पर उप-निर्वाचन कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी अधिसूचना के उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचास्थानि) डाॅ.वी.षणमुगम ने ग्राम पंचायतों व सदस्य क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसरों की नियुक्ति की है।
विकासखण्ड वार नियुक्त आर.ओ./ए.आर.ओ. देवप्रयाग हेतु उप शिक्षाधिकारी रमेश तोमर को आरओ व सहायक कृषि अधिकारी हरेन्द्र कुमार को एआरओ प्रतापनगर हेतु उप शिक्षाधिकारी विनोद मटूडा को आरओ व अपर अभियन्ता लघु सिंचाई जौनी कुमार को एआरओ नरेन्द्र नगर हेतु उप शिक्षाधिकारी पंकज उप्रेती को आरओ व सहायक खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल को एआरओ, थौलधार हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी विनीता नेगी को आरओ व सहायक समाज कल्याण अधिकारी योगेश कुमार पाण्डेय को एआरओ जौनपुर हेतु उप शिक्षाधिकारी यशवीर सिंह रावत को आरओ व विकास खण्ड प्रभारी कृषि मामचन्द्र को एआरओ, नियुक्त किया गया है।
विकास खण्ड चम्बा हेतु खंड शिक्षाधिकारी एसएस चौहान को आरओव लोनिवि चम्बा के पंकज तिवाडी तथा देवेश मोहन सेमवाल को एआरओ भिलंगना हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी शशिकान्त अन्थवाल को आरओ व उप शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद तथा सहकारिता सतवीर सिंह पंवार को एआरओ, कीर्ति नगर हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि कीर्ति नगर विनोद सिंह नेगी को आरओ तथा पीएमजीएसवाई के सुशील सेमवाल व हरीशचंद्र बिजल्वाण को एआरओ नियुक्त किया है। इसके अलावा विकासखण्ड जाखणीधार हेतु उप शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र सिंह नेगी को आरओ तथा सहा. समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान व सहा. कृषि अधिकारी राजेन्द्र सिंह पंवार को एआरओ नियुक्त किया है।