एक व्यक्ति बैराज में कूदा, सर्च ऑपरेशन जारी

नई टिहरी। आज बैराज में एक ब्यक्ति के कूदने की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला घटना स्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा बैराज से भीमगोडा तक राफ्ट से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कूदने वाला व्यक्ति बिपिन पंवार पुत्र दिलीप सिंह गली नम्बर 8 , 20 बीघा ऋषिकेश का बताया जा रहा है। वह ठेकेदारी व्यवसाय से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति को कूदते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है।