अर्थशास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
ऋषिकेश 22 सितंबर 2022 । पंडित ललित मोहन शर्मा, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है I जिसके द्वारा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में किस तरह का पाठ्यक्रम होगा इस पर विस्तृत चर्चा हुई ।
इंडक्शन प्रोग्राम में डॉ. पुष्पांजलि आर्या विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई डॉ अशोक कुमार मेंदोला द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत क्रेडिट सिस्टम मेजर, माइनर इलेक्टिव एवं स्किल विषय पर जानकारी दी गई।
डॉ. मेंदोला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नोडल अधिकारी नमामि गंगे द्वारा छात्र छात्राओं को एनएसएस एवं नमामि गंगे के द्वारा समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और रजिस्ट्रेशन करवाया । अंत में स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने एवं स्वच्छता की शपथ प्रोफेसर डी के पी चौधरी द्वारा दिलाई गई ।
इस अवसर पर प्रोफेसर ए पी सिंह प्रोफेसर हेमलता मिश्रा डॉक्टर पूनम पाठक डॉक्टर नीता जोशी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।