MGNCRE द्वारा आयोजित वर्कशॉप में प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को दी गई अहम जानकारी
रुद्रप्रयाग, 28 सितंबर 2022। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद {MGNCRE} , उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित वर्कशॉप का आयोजन नवाचार समिति के तत्वाधान में किया गया।
MGNCRE के रिसोर्स पर्सन डॉ नंद लाल द्वारा ‘एक्सपेरेंशिएल लर्निंग, रूरल इंगेजमेंट, रूरल एंटरप्रेन्योरशिप, सस्टेनेबिलिटी इन कैंपस’ विषय पर प्राध्यापको एवं छात्र छात्राओं को जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि चरित्र निर्माण हेतु हमे हर समय प्रयासरत रहना चाहिए। छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने की प्रवृति विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कर्तव्यबोध की आवश्यकता पर जोर देते हुए छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे ग्रीन कैंपस और सामुदायिक कार्यक्रमो में अपनी भागीदारी सदैव सुनिश्चित करे।
MGNCRE के रिसोर्स पर्सन डॉ नंद लाल द्वारा बताया गया कि कैसे सामुदायिक भागीदारी एवं महाविद्यालय द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्वच्छ कैंपस, ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन ,ग्रीन कैंपस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने नशा मुक्ति की ओर बढ़ते युवाओ की प्रवृति पर चिंता जताई और इस हेतु महाविद्यालय में एन्टी ड्रग सेल के माध्यम से इस दिशा में कार्य किये जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन नवाचार समिति के संयोजक डॉ हरिओम शरण बहुगुणा ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दलीप बिष्ट, डॉ पूनम भूषण,डॉ ममता शर्मा, डॉ अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉ नवीन चंद्र खण्डूरी, डॉ निधि, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ अनुज कुमार , डॉ दीप्ति राणा,डॉ तनुजा,डॉ कनिका,डॉ डी डी सेमवाल, डॉ रुचिका कटियार,डॉ दुर्गेश नौटियाल सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।