Ad Image

आईओए में बढ़ते महिला प्रतिनिधित्व पर श्रीमती नीता अंबानी ने खुशी जाहिर की

आईओए में बढ़ते महिला प्रतिनिधित्व पर श्रीमती नीता अंबानी ने खुशी जाहिर की
Please click to share News

पी. टी. उषा के पहली महिला अध्यक्ष बनने का किया स्वागत

नई दिल्ली 11 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती नीता एम. अंबानी ने आज सुश्री पी.टी. उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

नीता अंबानी ने इसे भारतीय खेलों में बढ़ती समावेशिता का प्रमाण करार दिया, साथ ही उन्होंने भारत के ग्लोबल स्पोर्ट्स नेशन बनने की दिशा में लड़कियां और महिलाओं के नेतृत्व की सराहना की। भारत के सबसे सफल एथलीटों में से एक और विश्व स्तर पर भारतीय खेलों की ध्वजवाहक, सुश्री पी.टी. उषा को आज आईओए के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। पी. टी. उषा के साथ नई कार्यकारी परिषद का भी चुनाव हुआ। सुश्री पी.टी. उषा आईओए के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनीं हैं और इस पद की अध्यक्षता करने वाली पहली एथलीट भी हैं।

श्रीमती नीता एम. अंबानी, आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन ने कहा कि “सुश्री पी. टी. उषा के भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनने पर उनका स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। मुझे गर्व है कि उन्होंने हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया और भारत के लिए कई पुरस्कार जीते। वह एक एथलीट के रूप में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं और मुझे यकीन है। कि वह इस नई भूमिका में भी निखर कर सामने आएंगी। पहले भी हमारी महिला एथलीटों ने भारत को एक ग्लोबल स्पोर्ट्स पावरहाउस बनाने का नेतृत्व किया है, और अब आईओए की कार्यकारी परिषद में इतनी सारी महिला प्रतिनिधियों को देखकर मुझे खुशी हो रही है।”

श्रीमती अंबानी ने कहा, “मैं आईओए के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देती हूं और उनके साथ साझेदारी को उत्सुक हूं। यह भारतीय खेल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हमारे देश में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में एक लंबी छलांग है।”

भारत में एक मल्टी स्पोर्ट्स नेशन बने यानी कई तरह के खेल यहां खेले जाएं श्रीमती अंबानी इसकी प्रबल समर्थक रही हैं। वे इसके लिए एथलीट फर्स्ट नीति और महिला एथलीटों और प्रशासकों के योगदान को महत्वपूर्ण मानती हैं। रिलायंस फाउंडेशन एथलीटों के समग्र विकास की दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहा है ताकि उन्हें हर तरह की सहायता व सहयोग मिल सके, जिसमें विश्व स्तर की सुविधाएं और खेल विज्ञान विशेषज्ञता के साथ सहायता शामिल है।

चुनाव, आईओए के नए संशोधित संविधान के हिस्से के रूप में आयोजित किए गए थे, जिसे 10 नवंबर को एक विशेष आम बैठक में आईओए आम सभा में इसे प्रस्तुत किया गया। संशोधनों में विभिन्न प्रशासनिक और वोटिंग पोजिशन्स पर उत्कृष्ट योग्यता वाले 8 खिलाड़ियों और महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के कदम शामिल किए गए हैं। श्रीमती अंबानी ने नए संशोधित आईओए संविधान संशोधनों में एथलीटों और महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की सराहना की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories