खेल: टिहरी महिला वर्ग की ओपन प्रतियोगिताएं 22 दिसम्बर से
- 21 से 25 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी खेल मैदान में भी कर सकती है पंजीकरण
- 22 दिसंबर से शुरू होगी महिला वर्ग की ओपन प्रतियोगिताएं
गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी, 20 दिसम्बर 2019
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डॉ0 मुकेश चंद्र डिमरी ने बताया कि 22 दिसंबर से दो दिवसीय महिला ओपन वर्ग की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित की जाएगी। डॉ0 डिमरी ने कहा कि प्रतियोगिता में 21 से 25 आयु वर्ग की महिलाएं प्रतिभाग कर सकती है।
डिमरी ने बताया कि प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए जो महिला खिलाड़ी अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाई हों, वह प्रतियोगिता शुरू होने से पहले पीआईसी बौराड़ी के खेल मैदान में पंजीकरण करा सकती हैं।
डॉ0 मुकेश चंद्र डिमरी ने बताया कि महिला ओपन वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बैडमिंटन और टेबिल टेनिस की प्रतियोगिताएं बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित की जाएगी। जबकि एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं बंगाचली खेल मैदान बादशाहीथौल में होगी।