Ad Image

घनसाली में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

घनसाली में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल/घनसाली से -लोकेन्द्र जोशी।
जन जागृति,लोक संरक्षण समिति-घनसाली टिहरी गढ़वाल, के तत्वावधान में आयोजित घनसाली नगर पंचायत में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव-2023 की तैयारियां जोरों पर है।
आयोजन समिति ने इस आशय का पोस्टर विधिवत जारी कर, कार्यक्रम के भब्य आयोजन हेतु लाउड स्पीकर लगा वाहन से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस बात की जानकारी, कार्यक्रम संयोजक रघुनाथ सिंह रावत एवं समिति के सचिव मोहन लाल डंगवाल ने संयुक्त रूप से दी ।
जन जागृति लोक संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, घनसाली में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव 11 फरवरी से श्रीराम होटल घनसाली के मैदान में शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। बसंत महोत्सव से जनता का भरपूर मनोरंजन हो, समिति ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है।
कहा कि महोत्सव के तीनों दिनों में उत्तराखंड के मंजे हुए , कलाकारों के द्वारा, लोक संस्कृति पर आधारित- लोक गीतों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां दे कर जंहा छटा विखेरेंगे, वहीं स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगितात्मक प्रस्तुतियां भी मनोरंजन से भरपूर होगी।और महोत्सव में जादूगर के अचरज भरे जादुओं से भी दर्शकों का लुभावना मनोराजन भी होगा। कहा कि इतना ही नहीं साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले रचनाकारों के माध्यम से कवि सम्मेलन का सुंदर आयोजन भी रखा गया है।
कार्यक्रम के संयोजक रघुनाथ सिंह रावत ने यह भी जानकारी दी कि ,दर्शकों के लिए नृत्य,नाटकों और अभिनय के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले मंजे हुए कलाकारों के द्वारा, बीर भड माधो सिंह भंडारी पर आधारित भाव नाटिका का भी ममंचन भी महोत्सव में किया जाएगा।
लोक जनजागृति लोक संरक्षण समिति-घनसाली टिहरी गढ़वाल, के संरक्षक- सुंदर सिंह कठैत, अध्यक्ष -ओम प्रकाश भुजवान, प्रबंधक-सुरेश गिरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष- कमान सिंह पंवार, संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम – साक्षी बडोनी,एवं खुशी राम नौटियाल ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम सफल आयोजन हेतु, आम जन मानस से,अपील की गयी है कि, कार्यक्रम स्थल श्री राम होटल प्रांगण घनसाली में समय पर,सपरिवार, अपनी गौरवमयी उपस्थिति देते हुए,बसंत महोत्सव का भरपूर आनंद लें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories