Ad Image

G 20: डीएम डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा

G 20: डीएम  डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 मई, 2023 । जी-20 सम्मेलन के तहत डेलीगेट्स के ओंणी गांव भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी इकाइयों एवं मैन वेन्यू का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

जी-20 के तहत ओंणी गांव को स्मार्ट विलेज के लिए चयनित किया गया है, जिसमें सभी इकाइयों यथा आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, फॉरेस्ट म्यूजियम, मिल्क कलेक्शन सेंटर, पॉलीहाउस, बर्तन बैंक, मिनी बैंक आदि को विकसित किया गया है। इसके साथ ही इनमें ग्रामीण परिवेश के साथ शहरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके।

अवगत है कि जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर में 25 से 27 मई, 2023 तक जी-20 सदस्य देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी के तहत 28 मई को विदेशी मेहमान ओंणी गांव का भ्रमण कर उत्तराखंड की लोक संस्कृति, ग्रामीण रहन सहन, वाद्य यंत्र, खानपान, प्राकृतिक सौंदर्य से रुबरू होंगे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सेक्शन ऑफिसर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अरुण सैनी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम देवेंद्र नेगी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एन.पी. सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एल.एम. चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीपीओ शोएब हुसैन, बीडीओ श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित विभागों एवं डीओपीटी के अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories