डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक संपन्न
टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई, 2023 । जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास टिहरी की वर्ष 2023-24 की प्रथम बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास से निर्मित कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने खनन प्रभावित गांव/क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने, सभी फंड रिलीज परियोजना, बन्द परियोजना, साठ प्रतिशत रिलीज फंड परियोजना, ऐसे प्रोजेक्ट जो स्वीकृत हैं, लेकिन फंड जारी नहीं हुआ तथा नये परियोजनाओं को अलग-अलग सूचीबद्ध कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं में साठ प्रतिशत फण्ड रिलीज हो चुका है, उनकी यूसी फोटोग्राफ्स् सहित प्राप्त करते हुए 40 प्रतिशत फण्ड हेतु मांग पत्र प्राप्त कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास से प्रभावित शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता पर कार्य किया जाना है। सभी संबंधित एसडीएम को 05 किमी की परिधि में खनन न्यास से प्रभावित गांव/क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
प्रधानगणों द्वारा अवगत कराया गया कि गत बैठक में जो प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये, उनमें से अधिकतर पर काम नहीं हुआ है।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, खनन अधिकारी अमित गौरव, डीईओ वी.के. ढाैंडियाल, डीपीआरओ एम.एम.खान, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, ईई पेयजल निगम जीतमणि बेलवाल, एई लोनिवि टिहरी निशा लिंगवाल, प्रधान ग्राम मंगसू चौरास दीपिका, ग्राम नौथाणा आशा देवी, ग्राम नौर प्रीति गोदियाल उपस्थित रहे।