Ad Image

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महिला समूहों के साथ बैठक आयोजित

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महिला समूहों के साथ बैठक आयोजित
Please click to share News

डी पी उनियाल

टिहरी गढ़वाल 27 सितम्बर। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में अध्यक्ष मीना खाती ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों तथा महिला समूहों के साथ बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य और खाद्यान्न बिभागों से सम्बन्धित जानकारी भी दी।

श्रीमति मीना खाती ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल 26 लोगों के आवास तैयार हो गए हैं तथा उन्हें अपने आवास मिल चुके हैं साथ ही 54 लोगों को चयनित किया गया है।जिनकी प्रथम किश्त की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित हो गई है । इनका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। कहा कि अब तक 80 लोगों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है अन्य लोगों की चयन प्रक्रिया गतिमान है।

उन्होंने बताया कि तैयार हो गए 26 आवासीय भवन सम्बन्धित लाभार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध हो गई है इसके साथ ही नगर पंचायत में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं । बैठक में सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया है । नगर पंचायत में अब तक के विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये आर पी भट्ट तथा खाधान्न निरीक्षक गजा रितु खंडूड़ी मैठाणी ने अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में अजय सिंह गुसाईं, महेश पाल सिंह, गजे सिंह, लखन पाल सिंह, वलवंत सिंह गुसाईं, वलवंत सिंह चौहान, श्रीमती मीरा जोशी , के अलावा राजू लाल , सुरेश, सुबोध दास, मनोज,मगबीर श्रीमती प्रमिला देवी, जोना, अनिता, सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories