Ad Image

टिहरी  बांध परियोजना में हिंदी पखवाड़े के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

टिहरी  बांध परियोजना में हिंदी पखवाड़े के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 सितम्बर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी बांध परियोजना में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री एल.पी.जोशी,  अधिशासी निदेशक (टीसी) ने समारोह में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों को गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह का हिंदी दिवस संदेश पढ कर सुनाया एवं पखवाड़े के दौरान सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रसस्ती पत्र देकर पुरस्कृत किया I 

टिहरी बांध परियोजना में 1 सितम्बर 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया था I पखवाड़े के दौरान कार्यालयों में हिंदी में काम-काज को बढावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया था जैसे निबंध, टिप्पण एवं आलेखन, सुलेख, वाद-विवाद प्रतियोगिता, इन प्रतिगिताओं में नगद धनराशि के रूप में प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय 1200 रूपये एवं तृतीय 1000 रूपये तथा दो सांत्वना पुरस्कार 750 प्रति पुरस्कार रखा गया था I इसके अतिरिक्त मूल रूप से हिंदी में काम –काज करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रथम दो पुरस्कार 5000 रूपये प्रति पुरस्कार एवं द्वितीय में तीन पुरस्कार 3000 रूपये प्रति पुरस्कार एवं तृतीय में पांच पुरस्कार 2000 रूपये प्रति पुरस्कार   नगद धनराशि पुरस्कार योजना का प्रावधान  रखा गया था, इसके अलावा पुरे वर्ष के दौरान हिंदी में  सर्वाधिक काम- काज  करने वाले विभागों को चल राजभाषा ट्राफी से सम्मानित किया गया I प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी निम्नवत रहे I

निबंध प्रतियोगिता श्री सौरभ द्विवेदी, प्रबंधक (पीएसपी), प्रथम, श्री वी.पी.एस.रावत, वरिष्ठ अभियंता (पीएसपी),द्वितीय,श्री दौलत सिंह नेगी, वरिष्ठ अधिकारी (मा.सं.एवं प्रशा) तृतीय ,श्री कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (वित्त एवं लेखा),श्री नन्द किशोर नौटियाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता), श्री एफ.एस.सरांशी प्रबंधक(विद्युत्), श्री राजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता (बी.आर.एम.) सांत्वना रहे I टिप्पण एवं आलेखन श्री अतुल कुमार, अवर अभियंता(पीएसपी), प्रथम, श्री आदित्य मिश्र,उप प्रबंधक  (पीएसपी),द्वितीय,श्री विजय प्रकाश भट्ट, प्रबंधक(संपदा) तृतीय, श्री दिलवर सिंह पंवार, कनिष्ठ अधिकारी(मा.सं.एवं प्रशा.), श्री अर्पण कुमार, प्रबंधक (ओ.एंड.एम.), श्री नन्द किशोर नौटियाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता), श्री नरेंद्र कुमार जांगिड़, उप प्रबंधक (ओ.एंड.एम.),  सांत्वना रहे I अनुवाद प्रतियोगिता श्री नरेंद्र कुमार जांगिड़, उप प्रबंधक (ओ.एंड.एम.), प्रथम, श्री आदित्य मिश्र,उप प्रबंधक  (पीएसपी),द्वितीय, श्री अतुल कुमार, अवर अभियंता(पीएसपी), तृतीय , श्री सौरभ द्विवेदी, प्रबंधक (पीएसपी), श्री नन्द किशोर नौटियाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता), श्री अर्पण कुमार, प्रबंधक (ओ.एंड.एम.), श्री कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (वित्त एवं लेखा), सांत्वना रहे I सुलेख प्रतियोगिता श्री अतुल कुमार, अवर अभियंता(पीएसपी) प्रथम, श्रीमती मंजू तिवाड़ी,कनिष्ठ अधिकारी (पी.एस.पी) द्वितीय,श्री शक्ति प्रकाश उनियाल, वरिष्ठ विधि अधिकारी (पावर हाउस,सिविल) तृतीय, श्री त्रिलोक सिंह नेगी, कनिष्ठ अधिशासी( बी.आर.एम.), श्री दिलवर सिंह पंवार, कनिष्ठ अधिकारी(मा.सं.एवं प्रशा.), श्री कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (वित्त एवं लेखा),श्री पुरुषोत्तम दत्त जोशी, वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सालय सांत्वना रहे I टंकण प्रतियोगिता श्री दिलवर सिंह पंवार, कनिष्ठ अधिकारी(मा.सं.एवं प्रशा.) प्रथम, श्रीमती मंजू तिवाड़ी,कनिष्ठ अधिकारी (पी.एस.पी) द्वितीय, श्री आदित्य नारायण मिश्र,उप प्रबंधक (पीएसपी), तृतीय,श्री विजय कुमार, उप अधिकारी(का.एवं.प्रशा.), श्री सौरभ द्विवेदी, प्रबंधक (पीएसपी), श्री मयंक गुप्ता,उप प्रबंधक (पीएसपी), श्री कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (वित्त एवं लेखा), सांत्वना रहे I वाद-विवाद प्रतियोगिता श्री विजय प्रकाश भट्ट, प्रबंधक(संपदा) प्रथम, श्री राजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता (बी.आर.एम.) द्वितीय, श्री वी.पी.एस.रावत, वरिष्ठ अभियंता (पीएसपी), तृतीय,श्री सौरभ द्विवेदी, प्रबंधक (पीएसपी), शालिनी प्रिया, इ.टी.एच.आर. (मा.सं.एवं प्रशा.), श्री नीलेंद्र बहुगुणा, कनिष्ठ अधिशासी (चिकित्सालय) श्री अतुल कुमार, अवर अभियंता(पीएसपी) सांत्वना,रहे I मूल रूप से हिंदी में काम –काज करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियो श्री दिनेश चन्द्र भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक(विद्युत्), श्री विजय प्रकाश भट्ट, प्रबंधक(संपदा) प्रथम, श्री दीपक उनियाल उप प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.), श्री दौलत सिंह नेगी, वरिष्ठ अधिकारी (मा.सं.एवं प्रशा) श्री चंद्रवीर नेगी, कनिष्ठ अधिशासी(मा.सं.एवं प्रशा) द्वितीय, श्री शक्ति प्रकाश उनियाल, वरिष्ठ विधि अधिकारी (पावर हाउस,सिविल), श्री के.एन.गैरोला, वरिष्ठ अधि.सचिव(सुरक्षा), श्री नीलेंद्र बहुगुणा, कनिष्ठ अधिशासी (चिकित्सालय), श्री विजय कुमार, उप अधिकारी(का.एवं.प्रशा.),श्री मस्तराम बैलवाल, उप अधिकारी (चिकित्सालय), तृतीय रहे | सर्वाधिक काम- काज  करने वाले विभागों को चल राजभाषा ट्राफी से सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम विद्युत् ,एवं द्वितीय मा.सं.एवं प्रशा रहे I

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में श्री अभिषेक गौड़ महाप्रबंधक (नियोजन),श्री एम.के.सिंह महाप्रबंधक (यांत्रिक), श्रीमति नमिता डिमरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री एम.एल.खांगर, उप महाप्रबंधक, श्री डी.सी. भट्ट, उप महाप्रबंधक, श्री देवी प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री मनवीर सिंह नेगी, प्रबंधक,श्री दीपक उनियाल, उप प्रबंधक, श्री आर.डी.ममगाईं, उप प्रबंधक (जन संपर्क), श्रीमती नीरज सिंह, कनिष्ठ अधिकारी हिंदी के अलावा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त प्रतिभागी उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन श्री आर.डी.ममगाईं , उप प्रबंधक (जन संपर्क) एवं श्रीमती नीरज सिंह, कनिष्ठ अधिकारी हिंदी द्वारा किया गया I यह  जानकारी डॉ. ए.एन.त्रिपाठी, अपर महाप्रबधक (मा.सं.एवं प्रशासन) द्वारा उपलब्ध करायी गयी I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories