ग्राम पंचायत केंथ में स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
टिहरी गढ़वाल 18 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर(दिन – रात) के अंतर्गत शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के नेतृत्व में शारीरिक व्यायाम के साथ दिन की शुरुआत की। इसके पश्चात ग्राम पंचायत केंथ में स्वच्छता अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वयंसेवियों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक करने की कोशिश की। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की अपील की। शाम को बौद्धिकसत्र में श्री नवीन सिंह चौहान ,जो कि वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में कार्यरत हैं , मुख्य अतिथि के तौर मौजूद रहे । इनके साथ श्री तिवारी जी ,आध्यात्मिक गुरु, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि किस प्रकार से उन्होंने अपनी गरीबी हालत से होकर गुजर कर इस मुकाम को हासिल किया है आप लोगों को भी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस मौके पर तिवारी जी ने स्वयंसेवियों को गीता ज्ञान के साथ रामायण चौपाइयों से मर्यादा पुरुषोत्तम राम का गुणगान करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री भुवन चंद्र डिमरी, अनु सेवक श्री अनिल, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं स्वयंसेवी मौजूद रहे।