टिहरी सीट पर 11 ने किया नामांकन
देहरादून, 27 मार्च 2024: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की नामांकन प्रक्रिया में आज, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष / नामांकन कक्ष में माननीय सामान्य प्रेक्षक टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में 5 प्रत्याशी नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित थे। टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया है।
नामांकन के अंतिम दिन में आज 5 प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई और अपराह्न 3 बजे तक चली। भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से बृजभूषण करनवाल, निर्दलीय प्रत्याशी, सरदारखान, विपिन कुमार अग्रवाल, प्रेमदत्त सेमवाल, सुदेश तोमर ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च 2024 (गुरूवार), नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 (शनिवार), मतदान की तिथि 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार), मतगणना की तिथि 4 जून 2024 (मंगलवार) और 6 जून 2024 (गुरूवार) को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त की जाएगी।