Ad Image

ऋषिकेश नगर निगम ने प्लास्टिक बैंक और अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए अहम कदम

ऋषिकेश नगर निगम ने प्लास्टिक बैंक और अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए अहम कदम
Please click to share News

ऋषिकेश, 30 अगस्त 2024: स्वच्छ और सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से, नगर निगम ऋषिकेश ने हाल ही में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक बैंक स्थापित किए हैं। इन बैंकों का उद्देश्य है कि नागरिक उपयोग में लाए गए प्लास्टिक को इधर-उधर न फेंकें, बल्कि इन बैंकों में जमा करें। इस पहल को शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है, और यह नवाचार प्रयास काफी सफल हो रहा है।

आज आईएसबीटी परिसर में स्थापित एक प्लास्टिक बैंक को नगर निगम की टीम द्वारा खाली कराया गया, जिसमें दो बड़े बैग भरकर प्लास्टिक एकत्रित पाया गया। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम ने अब तक तीन स्थानों पर ऐसे प्लास्टिक बैंक स्थापित किए हैं और अन्य स्थानों पर भी इन्हें स्थापित करने का प्रयास जारी है।

इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुपरवाइजर विनोद भारती, और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी के साथ, आज नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लक्ष्मण झूला रोड, कोयल ग्रांट तिराहा, और वीरभद्र मार्ग से अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 2 लोहे के काउंटर और 2 बैंड स्टेच्यू को जब्त किया गया। इसके साथ ही, 3 दुकानदारों के विरुद्ध गंदगी फैलाने पर 1200 रुपये के चालान किए गए।

इस अभियान में भी सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा और सुपरवाइजर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर निगम द्वारा की जा रही इन पहलों का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाना है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories