Ad Image

देवप्रयाग में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह

देवप्रयाग में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 सितंबर 2024। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में हिंदी विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गीतिका चौहान (बीए 4 सेम), द्वितीय पुरस्कार ऋषभ नेगी (बीए 4 सेम), और तृतीय पुरस्कार अनूप कुमार भट्ट (एमए 4 सेम) ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के विजेता अमन कोटियाल और समीक्षा ध्यानी (दोनों एमए 4 सेम) रहे।

स्वरचित कविता प्रतियोगिता में अनूप कुमार भट्ट ने प्रथम, ईशा भट्ट (बीए 2 सेम) ने द्वितीय, और पल्लवी भट्ट (बीए 4 सेम) ने तृतीय स्थान हासिल किया। ये प्रतियोगिताएं क्रमशः 23 मार्च 2024 और 16 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थीं।

निर्णायक मंडल में डॉ. शीतल वालिया (समाजशास्त्र), डॉ. दिनेश नेगी (अर्थशास्त्र), और डॉ. सोनिया (राजनीति विज्ञान) शामिल थे, जबकि स्वरचित कविता प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. लीना पुंडीर (अंग्रेजी), डॉ. रश्मि (भूगोल) और डॉ. शीतल वालिया (समाजशास्त्र) रहे।

इस कार्यक्रम में हिंदी विषय की प्राध्यापिका डॉ. सृजना राणा और भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रश्मि भी मौजूद थीं, जिन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को साहित्य के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को पहचानने का एक महत्वपूर्ण कदम था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories