Ad Image

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने मनाया विश्व अहिंसा दिवस

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने मनाया विश्व अहिंसा दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2 अक्टूबर 2024। कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विश्व अहिंसा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने गांधी जी और शास्त्री जी के भव्य चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन जैसे भजनों के माध्यम से इन महान नेताओं को स्मरण किया गया और “जय जवान जय किसान” के नारे लगाए गए।

इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें गांधी जी के शांति और अहिंसा के संदेश, शास्त्री जी के योगदान, और उनके कार्यों पर विचार व्यक्त किए गए।

इस कार्यक्रम में श्री ज्योति प्रसाद भट्ट, श्री आनंद सिंह बेलवाल (पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन), श्री मुरारीलाल खंडवाल, श्री शांति प्रसाद भट्ट (प्रवक्ता), श्री मुसरफ अली, श्री देवेंद्र नौडियाल, श्री कुलदीप पंवार (अध्यक्ष, शहर कांग्रेस नई टिहरी), श्रीमती आशा रावत (जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस), श्री गंगा भगत नेगी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), और श्री लखवीर चौहान (जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस) शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories