Ad Image

आपदा जोखिम न्यूनीकरण और दीर्घकालिक पुनर्प्राप्ति पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आपदा जोखिम न्यूनीकरण और दीर्घकालिक पुनर्प्राप्ति पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

देहरादून, 28 नवम्बर 2024। प्रशासन अकादमी नैनीताल के दिशा-निर्देशों के तहत दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण तैयारी और दीर्घकालिक पुनर्प्राप्ति कार्यशाला का आयोजन जनपद के होटल द्रोण में किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनन्द स्वरूप, पद्मश्री सम्मानित प्रो. शेखर पाठक, यू.एस.डी.एम. राजकुमार नेगी, जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डे, जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक पाण्डे और पूर्व एडीजीएम मौसम विभाग आनंद शर्मा उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रो. शेखर पाठक ने आपदाओं पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए, जबकि मुख्य अतिथि आनन्द स्वरूप ने आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय समुदाय को शामिल कर उनकी क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन को लागू करने की आवश्यकता पर भी विचार व्यक्त किए।

कार्यशाला के पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता यू.एस.डी.एम. राजकुमार नेगी ने की, जिसमें प्रदीप मेहता (यूएनडीपी) और पूरण बर्थवाल (पीएसआई) ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अभियंता, वैज्ञानिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ शामिल थे।

कार्यक्रम निदेशक डॉ. मंजू पाण्डे ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की और उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. ओम प्रकाश प्रभारी आ० प्र० ने सभी अतिथियों और पैनलिस्ट्स का आभार व्यक्त किया और उन्हें शाल, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories