पुलिस ने ग्राम प्रहरियों की बैठक में दिए ये निर्देश
आज थाना घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रहरियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम प्रहरियों से उनके गांवों की वर्तमान स्थिति और गतिविधियों की जानकारी ली गई। गोष्ठी के दौरान ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में जमीनी विवादों की जानकारी पुलिस को तत्काल दें।
इसके साथ ही, गांव में घटित किसी भी छोटी या बड़ी घटना की सूचना पुलिस को तुरंत देने पर जोर दिया गया। ग्राम सभा से संबंधित किसी सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया देने और साइबर अपराधों के प्रति गांववासियों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए। ग्राम प्रहरियों से कहा गया कि थाने से फोन आने पर वे तुरंत जवाब दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई तेजी से की जा सके।