परीक्षा परिणाम सुधार के लिए जिला शिक्षा संस्थान की पहल

परीक्षा परिणाम सुधार के लिए जिला शिक्षा संस्थान की पहल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 जनवरी 2025। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने छात्रों के परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सराहनीय पहल की है। एससीईआरटी उत्तराखंड देहरादून के निर्देश पर इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान और हाईस्कूल विज्ञान विषयों के लिए आदर्श प्रश्न पत्रों का निर्माण किया गया। इन प्रश्न पत्रों को तैयार करने में विशेषज्ञों की सहायता ली गई है, जिसमें प्रत्येक विषय के लिए साल-साल आधार पर प्रश्न और उनके हल शामिल हैं।

प्रश्न पत्रों की प्रतियां जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों और छात्रों को पूर्व तैयारी के लिए वितरित की जा रही हैं। इन आदर्श प्रश्न पत्रों को संस्थान की प्रधानाचार्या हेमलता भट्ट द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही, 25 जनवरी 2025 को खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित करने को गया है, जिसमें इन आदर्श प्रश्न पत्रों के माध्यम से छात्रों के शैक्षणिक स्तर में सुधार की संभावनाओं पर जोर दिया गया। भौतिक विज्ञान विषय के आदर्श प्रश्न पत्रों को डॉ. वीर सिंह रावत और हाईस्कूल विज्ञान प्रश्न पत्र को डॉ. मनीष नेगी के निर्देशन में तैयार किया गया है।

संस्थान ने यह सुनिश्चित किया है कि इन प्रश्न पत्रों को एससीईआरटी उत्तराखंड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाए। यह पहल न केवल छात्रों की तैयारी को मजबूत करेगी, बल्कि परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories