सीडीओ ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
टिहरी गढ़वाल, 03 फरवरी 2025 । मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण और सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कायाकल्प कार्यक्रम को समय पर पूरा करने और स्वास्थ्य केंद्रों में बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
बैठक में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरण और दवाइयों की खरीद को लेकर चर्चा हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि इस वर्ष गृह प्रसव में कमी आई है। अब तक 45 बच्चों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया, जिनमें से 22 बच्चों की सर्जरी पूरी हो चुकी है। बाकी बच्चों की जल्द सर्जरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, डॉ. दीपा रूबाली, सीएमएस डॉ. सुनीता समेत सभी विकासखंड प्रभारी चिकित्साधिकारी और एनएचएम कर्मचारी मौजूद रहे।