धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में कक्षाओं की उपस्थिति बढ़ाने हेतु बैठक आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 4 फरवरी 2025। आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. यू सी मैठानी की अध्यक्षता में सभी संकाय शिक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में कक्षाओं के संचालन और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा की गई। प्राचार्य महोदय ने शिक्षकों से नियमित कक्षाओं के संचालन की अपेक्षा की और यह सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 75% उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी किए जाएं। इस अभियान में अभिभावकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया, ताकि उन्हें जागरूक किया जा सके।
बैठक में डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. मनोज, डॉ. सुशील, डॉ. सुधा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विक्रम बर्थवाल आदि उपस्थित थे। इसके बाद वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के शिक्षक डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. नताशा, डॉ. आराधना सक्सेना, और डॉ. ज्योति शैली ने महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संपर्क किया और उन्हें महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों को महाविद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।