उत्तराखंडविविध न्यूज़

उचित मुआवजे की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी चंबा में ग्रामीणों का आंदोलन, कार्यालय में तालाबंदी

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। थौलधार क्षेत्र में ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी चंबा कार्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन किया। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने कोटी कॉलोनी से डोबरा रिंग रोड मार्ग के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने पहले 38,000 स्क्वायर मीटर के हिसाब से सर्वे सीट तैयार की थी, लेकिन अब SLO ऑफिस में 12,000 स्क्वायर मीटर के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों ने बड़ा धोखा बताया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी गांव-गांव जाकर एनओसी ले रहे थे, तब 38,000 से 42,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर बताई गई थी, लेकिन अब केवल 12,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर का भुगतान तय किया गया है। इस विसंगति से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी मुलाकात कर सही मुआवजे की मांग की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कुलदीप पंवार ने कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र पंवार ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर ग्रामीणों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि पूर्व में बताए गए रेट के अनुसार भुगतान नहीं किया जाता, तो ग्रामीण अपनी भूमि और भवन देने को तैयार नहीं होंगे।

धरने में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप सिंह पंवार, प्रधान मीरा देवी, बीडीसी सदस्य अजय लाल, सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र पंवार, नरेंद्र रावत, बिजेंद्र रावत, कमल सिंह, प्रीतम पंवार, चमन सरियाल, विक्रम नेगी, बालम नेगी, गजपाल पंवार, सुरेंद्र असवाल, कृपाल सिंह, रघुवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

इसके अलावा, राम गांव की पूर्व प्रधान अनीता देवी, शाकंभरी देवी, प्रधान मीरा देवी, प्रधान पलास समर सिंह, विजयपाल सिंह नेगी, सुंदरलाल थपलियाल, विमला देवी, मूली देवी, मां शांति देवी, सरिता देवी, कविता देवी, मुन्नी देवी, रीना देवी, संगीता देवी, सुरेंद्र असवाल, गंभीर, प्रीतम नेगी, विक्रम असवाल, मूर्ति लाल, दिलीप सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृपाल सिंह और आजाद सिंह समेत कई ग्रामीणों ने धरने में भाग लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!