Ad Image

योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 फरवरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ, एसडीएमएफ और जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण तलब किया।

बैठक के दौरान कुछ विभागों द्वारा एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ और जिला खनिज के तहत किए गए कार्यों के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्वीकृत धनराशि के अनुरूप पूर्ण हो चुके कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र, थर्ड पार्टी जांच आख्या और जीओ टैग फोटोग्राफ्स तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। शेष कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। पुलिया निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सीडीओ को सभी पुलियाओं की निगरानी कराने को कहा गया।

अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़ को रगड़गांव में दो ट्रॉलियों के लिए इस्टीमेट तैयार कर भेजने और अधिशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्रनगर को खनिज न्यास के तहत चार साल से लंबित योजनाओं की धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, डीडीओ मो. असलम, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, डीपीओ संजय गौरव, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित लोनिवि, पेयजल, सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories