Ad Image

खबर का लोक निर्माण विभाग ने किया खंडन

खबर का लोक निर्माण विभाग ने किया खंडन
Please click to share News


टिहरी गढ़वाल 23 मार्च, 2025। सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार पोर्टलों पर बूढाकेदार-कोट-घण्डियालसौड़-तितुर्णा मोटर मार्ग के किलोमीटर 5 पर कोट गांव के समीप 22 मार्च, 2025 को रेत से लदे डम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें तेजी से फैल रही हैं।

इन खबरों में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि, अधिशासी अभियंता, अस्थायी खंड लोनिवि घनसाली, डी.सी. नौटियाल ने इन खबरों को पूरी तरह तथ्यहीन और निराधार करार देते हुए स्थिति स्पष्ट की है। नौटियाल ने बताया कि वास्तव में उक्त स्थान पर एक यूटीलिटी वाहन खड़ा था। इसी दौरान डम्पर चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास में अपने वाहन का टायर पत्थर की चिनाई की दीवार पर चढ़ा दिया। इससे डम्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि रेत से लदा डम्पर का वजन करीब 20 टन था, जबकि पत्थर की चिनाई की दीवार इतने भारी वर्टिकल लोड को सहने के लिए डिज़ाइन नहीं की जाती। यह दीवार, जो लगभग 2.5 मीटर ऊंची और ड्राई स्टोन मेसनरी से बनी थी, सड़क की मिट्टी को कटाव से बचाने के उद्देश्य से बनाई गई थी।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन महीनों से इस मार्ग पर कई भारी वाहन सुरक्षित रूप से गुजर चुके हैं। ऐसे में विभाग पर दुर्घटना का दोष मढ़ना गलत और आधारहीन है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories