उत्तरकाशी में पर्यटन और सेवा क्षेत्र के लिए बैंकों से सहयोग बढ़ाने के निर्देश, चारधाम यात्रा पर विशेष फोकस

उत्तरकाशी, 25 मार्च 2025 । जिला कार्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला परामर्शदात्री समिति (डीएलआरसी) और जिला पुनरीक्षण समिति (डीसीसी) की बैठक में जिले के पर्यटन और सेवा क्षेत्र के विकास के लिए बैंकों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई गई। बैठक में जिला प्रशासन ने बैंकों को जिले के प्रमुख यात्रा पड़ावों और पर्यटन स्थलों पर बैंकिंग सेवाओं और एटीएम सुविधाओं के विस्तार के स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बैंकों द्वारा दी जा रही सेवाओं, सुविधाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्त पोषण की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य योजना (पीएमजीवाई), और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना जैसी योजनाओं में बैंकों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कृषि, बागवानी जैसे संभावनाशील क्षेत्रों और आजीविका संवर्धन से जुड़ी ऋण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की हिदायत दी गई।आम जनता के लिए ऋण सुविधाओं को सरल और सुलभ बनाने के साथ-साथ समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए घोड़े-खच्चरों के लिए ऋण सुविधाओं को बढ़ाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम के तहत स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता, समर्थन और विपणन मंच उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए।बैठक में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के तहत ऋण प्रक्रिया को आसान बनाने, चारधाम यात्रा के दौरान बैंकिंग व्यवस्था को सुचारू रखने, और एटीएम की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई। विशेष रूप से उन स्थानों पर एटीएम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जहां धार्मिक यात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही अधिक रहती है।अधिकारियों ने बैंकों से अपेक्षा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें।