उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण: टिहरी जनपद में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों से 2802 लाभार्थी हुए लाभान्वित

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च 2025 । वर्तमान राज्य सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न विकासखण्डों में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय स्थित पीआईसी बौराड़ी, नई टिहरी में आयोजित मुख्य शिविर में 722 लाभार्थियों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

जनपद के सभी विकासखण्डों में भी शिविरों का सफल संचालन हुआ, जहां कुल 2802 लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं। विकास खण्ड चम्बा में 409, कीर्तिनगर में 258, देवप्रयाग में 176, भिलंगना में 213, जाखणीधार में 69, जौनपुर में 92, नरेन्द्रनगर में 236, प्रतापनगर में 299 और थौलधार में 328 लाभार्थियों ने इन शिविरों से लाभ उठाया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में 484 ओपीडी की गई, 798 लोगों की गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग हुई, और 331 लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त 37 लोगों की आंखों की ओपीडी, 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण, 50 आयुष्मान कार्ड, 45 आभा आईडी, 173 हीमोग्लोबिन टेस्ट, 62 टीबी स्क्रीनिंग, 141 लोगों को तंबाकू, आरबीएसके व अन्य स्वास्थ्य विषयों पर सलाह दी गई। साथ ही 345 लोगों को आईईसी (सूचना, शिक्षा, संचार) के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान से जोड़ा गया।

शिविर के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें 70,000 रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!