गुनोगी-कुंमाई खेत मोटर मार्ग निर्माण पर जिलाधिकारी ने की बैठक, 9 अप्रैल को जनसुनवाई के निर्देश

गुनोगी-कुंमाई खेत मोटर मार्ग निर्माण पर जिलाधिकारी ने की बैठक, 9 अप्रैल को जनसुनवाई के निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को गुनोगी-कुंमाई खेत मोटर मार्ग निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बताया गया कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुनोगी के एरवाणी नामे तोक से कुंमाई खेत तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

बैठक में मोटर मार्ग निर्माण के पक्षधर ग्रामीण ही उपस्थित हुए, जबकि विपक्षी पक्ष से कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) टिहरी संदीप कुमार को निर्देश दिए कि वे 9 अप्रैल को मौके पर जाकर जनसुनवाई करें और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि चंबा जे.एस. खाती, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, ग्रामीण दिनेश थपलियाल, सुनील थपलियाल, चिरंजीव थपलियाल, जितेंद्र सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories