विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए ये निर्देश

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल, 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा विभाग की 2025-26 की द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीईओ से विद्यालयों के रजिस्ट्रीकरण, अध्यापकों के समायोजन, विद्यालयों के एकीकरण और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी बीईओ को विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने और भविष्य की योजनाओं हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बीईओ ने अपने क्षेत्रों में विद्यालयों की रजिस्ट्री और ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री पूर्ण होने वाले विद्यालयों को नामांतरण कराने व रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा। स्कूल बस, फर्नीचर और कुकिंग गैस की मांग हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने पीएम पोषण योजना, निपुण भारत, समग्र शिक्षा, पीएम श्री स्कूल, व विभिन्न स्रोतों से जीर्णोद्धार विद्यालयों की जानकारी दी। अध्यापकों के समायोजन और नरेन्द्रनगर में केंद्रीय विद्यालय हेतु प्रस्ताव की जानकारी भी साझा की गई।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान व सभी बीईओ उपस्थित रहे।