थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का डीएम व एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण, तकनीकी टीम करेगी जांच

थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का डीएम व एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण, तकनीकी टीम करेगी जांच
Please click to share News

चमोली, 26 अगस्त 2025 । जिलाधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। राडीबगड़ व कोटदीप अस्पताल क्षेत्र में दरारों व अटके पत्थरों को देखते हुए उन्होंने तकनीकी टीम (सिंचाई विभाग, भूवैज्ञानिक, पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग) से विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सड़क व क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लेकर तहसील अधिकारियों को नुकसान का आकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा। प्रभावित लोगों की पानी-बिजली समस्या पर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों के खतरे को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों/राहत केंद्रों में शिफ्ट होने की अपील की गई। बारिश की स्थिति में पुलिस को यातायात रोकने और बैरिकेडिंग करने को कहा गया।

अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी अभिषेक गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad

Related News Stories