NDRF ने ITI कॉम्प्लेक्स में किया कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम

NDRF और SDRF टीम ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर इम्प्रोवाइजेशन, बाढ़ व अग्नि बचाव तकनीक, खोज एवं बचाव उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी। मौके पर टीम ने डेमो व अभ्यास भी कराया, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
NDRF टीम के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। SDRF के कांस्टेबल संदीप ने SDRF की कार्यप्रणाली बताई, जबकि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नंबरों व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
अंत में ITI की प्रभारी प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पी शर्मा ने NDRF, SDRF और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।