कुलपति प्रो. एन. के. जोशी की अध्यक्षता में NAAC प्रत्यायन तैयारी बैठक आयोजित

देहरादून, 08 सितंबर। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIPVD) देहरादून में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने की।
बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध गतिविधियों, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और सह-पाठ्यचर्या कार्यक्रमों को NAAC के मानकों के अनुरूप प्रस्तुत करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
कुलपति ने कहा कि NAAC प्रत्यायन केवल गुणवत्ता और शोध कार्यों का मूल्यांकन नहीं करता, बल्कि यह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और प्रतिष्ठा को भी सुनिश्चित करता है।
कुलपति ने विभागाध्यक्षों और प्रकोष्ठ प्रभारी शिक्षकों को समयबद्ध रूप से दस्तावेज, रिपोर्ट और आँकड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय की सतत गुणवत्ता उन्नयन प्रक्रिया का सशक्त मंच है।
बैठक में सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने सामूहिक प्रयासों से विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट श्रेणी दिलाने का संकल्प लिया। कुलपति ने NAAC के 10 क्राइटेरिया पर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से की और कमियों को दूर करने के लिए निदेशक, रजिस्ट्रार व आईक्यूएसी निदेशक को 15 दिन की समय-सीमा में सुझाव देने के निर्देश दिए।
आईक्यूएसी निदेशक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए भविष्य की कार्ययोजना साझा की। कुलपति ने प्रस्तावित कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त कर रजिस्ट्रार को तत्काल समाधानात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। तय किया गया कि प्रगति की समीक्षा हेतु अगली बैठक अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त अधिकारी एम.के. पांडे, परीक्षा नियंत्रक प्रो. चतर सिंह नेगी, उपनिदेशक डॉ. आर.के. जोशी समेत प्रो. डी.सी. गोस्वामी, प्रो. वी.के. गुप्ता, प्रो. शालिनी रावत, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. पूनम पाठक, प्रो. नीता जोशी, प्रो. पुष्पांजलि आर्य, प्रो. परवेज अहमद, प्रो. दीपा शर्मा और डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला उपस्थित रहे।