भारी बारिश से मुनिकीरेती में मलबा, SDRF ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

टिहरी गढ़वाल, 16 सितम्बर। भारी बारिश के कारण मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा श्रोत के पास सड़क पर मलबा आने से कई वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही SDRF टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित पार करवाया। वहीं PWD तिराहे के पास एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया, जिसे SDRF टीम ने काटकर मार्ग सुचारू किया। लेमन ट्री होटल के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे बंद हो गया, जिसे जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है।
इसी दौरान चंद्रभागा नदी भी उफान पर आ गई और पानी हाईवे तक पहुँच गया। नदी में तीन लोग फंस गए थे जिन्हें SDRF टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए लोगों की पहचान खुशपाल सिंह निवासी चिन्यालीसौड़, मनोज रावत निवासी चंबा और बॉबी पंवार निवासी ढाल वाला के रूप में हुई है। नदी में कई वाहन भी फंसे हुए हैं। SDRF की टीम लगातार निगरानी और राहत कार्य में जुटी हुई है।