डीएम ने किया विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

डीएम ने किया विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
Please click to share News

खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं– डीएम नितिका खंडेलवाल’’

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने गुरुवार को बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में आयोजित 23वीं विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को निष्ठा, शालीनता, सहयोग और अनुशासन के साथ खेलों में भाग लेने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि खेल और व्यायाम व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम, लक्ष्य के प्रति समर्पण और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। “हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो हर अनुभव से सीख लेकर आगे बढ़े,” उन्होंने कहा।

डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला प्रशासन बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि “फिजिक्स वाला” ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जेईई और नीट की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा जिले में शुरू की गई है, जिससे अब तक 172 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “जिज्ञासा ज्ञान का पहला चरण है, इसलिए अपने शिक्षकों से प्रश्न अवश्य करें। इससे आपका दृष्टिकोण विस्तृत होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।”

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने खेल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और स्टेडियम में कबड्डी मैट व बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन से आग्रह किया।

ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जनपद स्तर तक खिलाड़ियों के लिए मंच तैयार किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, डीईओ (प्रा.) नरेश कुमार, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा चंद्रवीर नेगी, जिला क्रीड़ा समन्वयक विनोद नेगी, नेशनल कबड्डी कोच मनोज नेगी, व्यायाम शिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories