आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चला विशेष चेकिंग अभियान

विशेष चेकिंग अभियान के तहत 58 वाहनों के चालान
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
सहायक संभागीय अधिकारी टिहरी गढ़वाल सतेंद्र राज ने बताया कि उक्त विशेष चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार 14 अक्टूबर को मुनि की रेती क्षेत्र में सघन प्रवर्तन संचालित किया गया। इस दौरान विभिन्न अभियोगों में एमवी एक्ट के तहत यथा बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एच.एस.आर.पी., बिना लाइसेंस संचालित पाए गए 58 वाहनों के चालान किए गए।
इस मौके पर यातायात पुलिस निरीक्षक उमादत्त सेमवाल
एवं प्रभारी इंटरसेप्टर परिवहन नरेंद्र मिया उपस्थित रहे।